लीजबैक के प्रकरणों पर हुई सुनवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की आबादी की जमीन के लीजबैक प्रकरणों की सुनवाई कर रहा है। शुक्रवार को रोजा याकूबपुर के 57 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों से साक्ष्य...

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के गांवों में किसानों की आबादी की जमीन की लीजबैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सुनवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को रोजा याकूबपुर के 57 प्रकरणों की सुनवाई प्राधिकरण के सभागार में की गई। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा और ओएसडी राम नयन सिंह ने 57 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए किसानों से साक्ष्य भी प्राप्त किए। ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि किसानों की मांग पर लीजबैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति बीते 24 मार्च से लगातार सुनवाई कर रही है।
शेष गांवों की भी सुनवाई तय कार्यक्रम के मुताबिक की जाएगी। बता दें कि लीजबैक उस जमीन की होती है,जिस पर किसान द्वारा यह दावा किया जाता है कि उक्त जमीन आबादी की है। प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित कर लिए जाने की स्थिति में किसान से मुआवजा राशि वापस लेकर उक्त जमीन उसके नाम कर दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।