Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाAmity Foundation Organizes Pre-Incubation Entrepreneurship Workshop with ISRO s NSIL Collaboration

अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

एमिटी फाउंडेशन फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलांयस ने भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सहयोग से प्री-इक्यूबेशन उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में दिल्ली-एनसीआर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 29 Aug 2024 03:04 PM
share Share

नोएडा,संवाददाता। एमिटी फांउडेशन फॉर सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलांयस ने भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर के सहयोग से प्री-इक्यूबेशन उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का शुभारंभ अंतरिक्ष विभाग के इन स्पेस के प्रमोशन निदेशालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला, इन स्पेस के पीआर और संचार के सहायक निदेशक डॉ. गौरव कुमार, डॉ. डब्लू सेल्वामूर्ती के साथ ही अन्य लोगों के द्वारा किया गया। कार्यशाला में दिल्ली-एनसीआर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों से एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें आईआईटी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में युवा उद्यमियों की रुचि विकसित करना, नवाचार और उद्यमशीलता की पहचान करना और उसे प्रोत्साहित करना। इसके साथ ही विचार को प्रोटोटाइप में बदलना और व्यावसायिक कौशल विकसित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें