Woman Dies After Taking Poison Instead of Pain Relief Medicine in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश : स्टोर पर दवा की बजाय सल्फास दी, महिला की मौत , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWoman Dies After Taking Poison Instead of Pain Relief Medicine in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश : स्टोर पर दवा की बजाय सल्फास दी, महिला की मौत

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला को दांत दर्द की दवा के बजाय सल्फास दे दिया गया। महिला ने गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुकान के मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
मध्यप्रदेश : स्टोर पर दवा की बजाय सल्फास दी, महिला की मौत

झाबुआ, एजेंसी। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला को औषधालय में दांत दर्द से राहत की दवा की बजाय सल्फास दे दी गई। उसके सेवन से महिला की मौत हो गई। एसपी पदम विलोचन शुक्ल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर धरमपुरी गांव निवासी रेखा गुरुवार शाम को थांदला गेट के पास मेडिकल स्टोर पर गई थी। रेखा ने स्टोर पर दांत दर्द से राहत के लिए दवा मांगी थी। लेकिन दुकान के विक्रेता ने उसे सल्फास की गोली दी। रेखा ने गोली को उसी रात खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

रेखा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को परिवार की सूचना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फास के कारण मौत की पुष्टि हुई है। दुकान के 52 वर्षीय मालिक लोकेंद्र बाबेल को गैर इरादतन हत्या में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को गोलियां देने वाले विक्रेता को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। दुकान में सल्फास की गोलियां क्यों रखी गईं, इसकी जांच जारी है। दुकान सील कर दी गई है। औषधि नियंत्रक विभाग भी जांच कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।