परीक्षा केंद्र पर जनेऊ उतरवाने वाले अधिकारियों पर केस दर्ज
- दो होमगार्ड निलंबित किए गए शिवमोगा, एजेंसी। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

- दो होमगार्ड निलंबित किए गए शिवमोगा, एजेंसी। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के दौरान कर्नाटक के शिवमोगा में बने परीक्षा केंद्र पर छात्रों का जनिवार (जनेऊ) उतरवाने के मामले में अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है। केंद्र पर तैनात रहे दो होमगार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को आदिचुंचनगिरि पीयू कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर घटी। केंद्र पर तैनात अधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने छात्रों से परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले जनेऊ उतारने के लिए कहा। इससे नाराज कर्नाटक ब्राह्मण सभा के नटराज भागवत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के संज्ञान में घटना लाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि जनेऊ हटाने के लिए कहने से छात्रों के साथ-साथ ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा है। शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर गुरुदत्त हेगड़े ने बताया कि मामले में कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण को एक रिपोर्ट सौंपी गई है। इस घटना ने विवाद को जन्म दे दिया तो राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईटी का आयोजन होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।