Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTension on India-Bangladesh Border Over Cattle Fence Construction

बांग्लादेशी बलों ने बीएसएफ को बाड़ लगाने से रोका, सीमा पर तनाव

भारत और बांग्लादेश के सुरक्षाबलों के बीच सीमा पर मवेशियों की बाड़ को लेकर टकराव हुआ। बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड पर बाड़ निर्माण रोकने का आरोप लगाया। भारतीय अधिकारियों का दावा है कि बाड़ 2012 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 02:07 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। भारत और बांग्लादेश के सुरक्षाबलों के बीच सीमा पर तनातनी देखने को मिली है। मवेशियों के लिए लगाए जाने वाली बाड़ को लेकर दोनों बलों में टकराव हुआ है। बीएसएफ ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड ने उन्हें बाड़ लगाने के काम से रोक दिया, जबकि समझौते के तहत ऐसा किया जा रहा था।

बीएसएफ के डिप्टी आईजी एके आर्य ने शनिवार को कहा, बांग्लादेशी बलों द्वारा मवेशियों की बाड़ के निर्माण को रोकने की मांग के बाद तनाव बढ़ गया। हालांकि, इस दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कूचबिहार से लगे सीमा क्षेत्र में यह मामला सामने आया। इस दौरान दोनों देशों के बलों के बीच तीखी कहासुनी हुई और टकराव की स्थिति बन गई।

भारतीय अधिकारियों का दावा है कि बाड़ का निर्माण 2012 के समझौते के तहत किया जा रहा था ताकि दोनों ओर से मवेशियों को सीमा पर भटकने या चोरी होने से रोका जा सके। बता दें कि मवेशियों की तस्करी दोनों देशों के बीच तनाव का एक कारण रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें