Telangana ACB Arrests Former Chief Engineer for Accumulating Assets Beyond Known Sources आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्य अभियंता गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTelangana ACB Arrests Former Chief Engineer for Accumulating Assets Beyond Known Sources

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्य अभियंता गिरफ्तार

तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिंचाई विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता बी हरि राम को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया। उनके ठिकानों पर तलाशी में करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्य अभियंता गिरफ्तार

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सिंचाई विभाग के एक पूर्व मुख्य अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया। एसीबी ने बताया कि गजवेल में सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास (सीएडी) विभाग के मुख्य अभियंता रहे बी हरि राम पर अपनी सेवा के दौरान अवैध गतिविधियों और संदिग्ध तरीकों का इस्तेमाल करके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। उनके घर और रिश्तेदारों के 13 अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई और करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला।

एसीबी ने बताया कि तलाशी के दौरान विला, फ्लैट, व्यावसायिक स्थान, कृषि भूमि, घर, छह एकड़ में फैला एक फार्महाउस, आम का बगीचा, कोठागुडेम में निर्माणाधीन एक इमारत, खुले प्लॉट, दो चार पहिया वाहन, सोने के आभूषण और बैंक जमा सहित कई संपत्तियां मिलीं। तलाशी में पता चला कि आरोपी अधिकारी ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके ये संपत्तियां अर्जित की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।