स्टालिन के नई दिल्ली आने पर सियासत शुरू
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली का दौरा किया। टीवीके के संस्थापक विजय ने आरोप लगाया कि यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और 1,000 करोड़...

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आने पर सियासत शुरू हो गई है। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक विजय ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नीति आयोग की बैठक के बहाने दिल्ली का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सीएम 1,000 करोड़ रुपये के टीएएसएमएसी घोटाले में ईडी की कार्रवाई को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने आरोप को खारिज किया मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में उनकी भागीदारी भारत की विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए थी।
उन्होंने इस संबंध में विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।