हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा चालक की मौत, प्लांट पर काम के दौरान हुआ हादसा
नोट: जमुई संस्करण के लिए भीनोट: जमुई संस्करण के लिए भी मृतक जमुई के चन्द्रमंडीह का था रहने वाला चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन-कटोरिया

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क के बाबूकूरा मोड़ स्थित एक प्लांट में रविवार सुबह हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक हाईवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बजरंगी सिंह (30), पिता तेजपाल सिंह, ग्राम छिरपत्थर, थाना चन्द्रमंडीह, जिला जमुई निवासी के रूप में हुई है। चालक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बजरंगी सिंह प्लांट परिसर में हाईवा गाड़ी को हाइड्रोलिक मोड में कर रहा था।
इसी दौरान गाड़ी का ऊपरी हिस्सा प्लांट के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। तेज करंट लगने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थाना के अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, रुपेश कुमार मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों और कर्मियों ने बताया कि प्लांट के ऊपर से हाईटेंशन तार का गुजरना पहले से ही खतरनाक था, जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं घटना के बाद प्लांट परिसर में काम कर रहे अन्य कर्मियों में भी भय का माहौल देखा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।