Thieves Steal 3 Lakhs Cash and Jewelry from Farmer s Home Amid Rising Crime चोरों ने किसान के घर से समेटा पांच लाख रुपये का माल, मुकदमा दर्ज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThieves Steal 3 Lakhs Cash and Jewelry from Farmer s Home Amid Rising Crime

चोरों ने किसान के घर से समेटा पांच लाख रुपये का माल, मुकदमा दर्ज

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। चोरों ने शनिवार की रात किसान के घर से तीन लाख रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का माल समेट लिया। रविवार की सुबह आंख खुलने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 26 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
चोरों ने किसान के घर से समेटा पांच लाख रुपये का माल, मुकदमा दर्ज

चोरों ने शनिवार की रात किसान के घर से तीन लाख रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का माल समेट लिया। रविवार की सुबह आंख खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीते दिनों बस्ती से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली गई।

इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन अभी तक भी खुलासा नहीं हुआ। इससे पहले भी चोरी व लूटपाट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार की रात चोरों ने क्षेत्र के मोहरका पट्टी गांव निवासी किसान काशीराम के घर को निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने अंदर रखे तीन लाख रुपये व सोने चांदी के जेवर समेत करीब पांच लाख रुपये का माल समेटा तथा फरार हो गए। रविवार की सुबह चार बजे काशीराम की आंख खुली उसने कमरे में सामान बिखरा पड़ा देखा तो घटना की जानकारी हुई। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने तथा जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।