Summer Camp in Darbhanga Skill Development for Children चक धूम धूम समर कैंप एक जून से, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSummer Camp in Darbhanga Skill Development for Children

चक धूम धूम समर कैंप एक जून से

दरभंगा में किलकारी द्वारा 1 से 22 जून तक चक धूम-धूम समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों को 27 विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे हस्तकला, संगीत, नृत्य आदि। कैंप में सरकारी और निजी विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 26 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
चक धूम धूम समर कैंप एक जून से

दरभंगा। किलकारी के तत्वावधान में एक से 22 जून तक चक धूम-धूम समर कैंप का आयेाजन किया जाएगा। लहेरियासराय के रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय स्थित किलकारी कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता में किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक रविभूषण मुकुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में कुल 27 विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। हस्तकला में म्यूरल आर्ट, डॉल मेकिंग, सिक्की आर्ट मूर्तिकला में खेल खिलौना का निर्माण, संगीत में ट्रैक म्यूजिक लोकसंगीत और बांसुरी वादन, नृत्य सहित कई कलाओं में बच्चे निपुण बनेंगे। कैंप में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के आठ से 16 उम्र वर्ग के बच्चे शामिल होंगे।

कैंप के लिए पंजीयन 15 मई से शुरू है जो 30 मई तक चलेगा। अब तक 1300 से अधिक बच्चों का पंजीयन हो चुका है। मौके पर सहायक लेखा पदाधिकारी शशि रंजन, प्रशिक्षक आर्यन, साकेत चौधरी, अमित कुमार, अंजली भारती, गौरव ठाकुर, नवीन कुमार, पवन कुमार, रेशमी कुमारी, राधा शर्मा, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।