Police Arrests Youth for Cow Slaughter in Faridpur Two Suspects at Large जंगल में गोवंशीय पशु के वध का प्रयास, मुकदमा दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Arrests Youth for Cow Slaughter in Faridpur Two Suspects at Large

जंगल में गोवंशीय पशु के वध का प्रयास, मुकदमा दर्ज

Rampur News - गोवंशीय पशु के वध की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और माजिद नाम के युवक को पकड़ लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी को जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 26 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
जंगल में गोवंशीय पशु के वध का प्रयास, मुकदमा दर्ज

गोवंशीय पशु के वध की सूचना पर दरोगा ने टीम के साथ छापेमारी कर एक युवक को पकड़ लिया। वहीं, दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, फरार चल रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के गांव फरीदपुर से जंगल को जाने वाले रास्ते पर मक्का के खेत के पास तीन युवक एक गोवंशीय पशु को पकड़े हुए है। जिसका वध करने वाले है। मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख तीनों भागने लगे।

पुलिस ने पीछा कर माजिद पुत्र फिरासत निवासी गांव सोनकपुर को पकड़ लिया। जबकि,जानशी पुत्र जुल्फे निवासी सोनकपुर और इरफान पुत्र मुबारक अली निवासी फरीदपुर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से वध में प्रयोग करने वाले उपकरण बरामद किए है। दरोगा केशू शर्मा की ओर से पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया हल्का दरोगा की ओर से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।