आशीष मिश्रा को लखीमपुर जाने की अनुमति मिली
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह केवल परिवार के साथ समय बिताएंगे और किसी...

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आरोपी आशीष मिश्रा को अपने परिवार से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा कि मिश्रा प्रत्येक शनिवार (शाम) से लेकर रविवार (दिन के समय) तक अपने परिवार से मिलकर लखनऊ लौट आएंगे। पीठ ने स्पष्ट किया कि मिश्रा लखीमपुर खीरी जाने के दौरान केवल अपने परिवार के साथ निजी समय बिताएंगे और किसी अन्य सार्वजनिक बैठक में भाग नहीं लेंगे। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से पेश हुए वकील ने सूचित किया कि अभियोजन पक्ष द्वारा जिन 208 गवाहों से पूछताछ करने का प्रस्ताव है, उनमें से 16 की जांच हो चुकी है, जिनमें 10 घायल (हिंसा में) शामिल हैं।
आशीष मिश्रा ने कथित तौर पर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर अपनी एसयूवी-कार चढ़ा दी थी। हिंसा में आठ लोग मारे गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।