Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSmriti Mandhana Secures Second Place in ICC ODI and T20 Rankings

स्मृति रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

स्मृति रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दुबई। स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

स्मृति रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दुबई। स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन से दूसरे स्थान पर कायम हैं जबकि टी-20 रैंकिंग में उन्होंने एक स्थान का सुधार किया है। वनडे में वह 739 रेटिंग अंक के साथ लॉरा वुलवार्ट (773 रेटिंग अंक) से पीछे हैं। टी-20 में वह 753 रेटिंग अंक के साथ बेथ मूनी से महज चार रेटिंग अंक पीछे हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वडोदरा में 34 रन की पारी के साथ वनडे रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहीं। गेंदबाजी की शीर्ष रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर 497 रेटिंग अंक के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें