पुंछ में गुरुद्वारे पर पाकिस्तान के हमले की निंदा
नई दिल्ली के शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता गुणजीत सिंह बख्शी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरुद्वारे पर किए गए हमले की निंदा की है। उन्होंने अलगाववादियों पर निशाना साधते...

नई दिल्ली, प्र.सं.। शिरोमणि अकाली दल बादल के युवा नेता गुणजीत सिंह बख्शी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरुद्वारे पर किए गए हमले की निंदा की है। बख्शी ने सिखों के हितैषी होने का दावा करने वाले अलगाववाद के समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं बोलते। बख्शी ने कहा कि यह हमला भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान की बौखलाहट का नतीजा है। भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बावजूद पाकिस्तान ने पुंछ में रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थल को निशाना बनाया, जो निंदनीय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।