Shopkeepers Protest NDMC s Midnight Demolition Campaign in Sarojini Nagar Market एनडीएमसी ने सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShopkeepers Protest NDMC s Midnight Demolition Campaign in Sarojini Nagar Market

एनडीएमसी ने सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया

सरोजिनी नगर मार्केट के व्यापारियों का आरोप, जेसीबी से दुकानों की छतों को भी नुकसान पहुंचाया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
 एनडीएमसी ने सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया

- व्यापारियों का आरोप, जेसीबी से दुकानों की छतों को भी नुकसान पहुंचाया नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट में एनडीएमसी ने शनिवार को आधी रात अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में अभियान के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों का आरोप है कि एनडीएमसी ने दुकानों के बाहर लगे तिरपाल, शेड को हटाने के साथ-साथ जेसीबी के जरिए दुकानों की छतों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं, एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने और नागरिकों के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के लिए कार्रवाई की गई है।

दुकानदारों ने बताया कि एनडीएमसी की टीम पुलिस बल के साथ शनिवार रात करीब 12 बजे सरोजिनी नगर बाजार पहुंची थी, जबकि उस समय वहां कोई अतिक्रमण नहीं था। एनडीएमसी के अधिकारियों ने दुकानों के बाहर लगे तिरपाल, शेड और शटर के ऊपर सामान रखने के लिए बनाए गए बॉक्स हटाने के संबंध में न नोटिस दिया और न ही कोई सूचना दी। उनका कहना है कि आधी रात को बाजार में पहुंचकर टीम ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर दुकानदारों ने बाजार पहुंचकर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया, लेकिन टीम नहीं मानी। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने आरोप लगाया कि एनडीएमसी की प्रवर्तन टीम ने दुकानदारों को सामान हटाने का भी मौका नहीं दिया। टीनशेड हटाने के दौरान सामान बर्बाद कर दिया। दीवारों में लगे टीनशेड को जबरदस्ती हटाने की वजह से दुकानों की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सरोजिनी नगर शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कालरा ने बताया कि दुकानदारों ने अधिकारियों को कई बार कॉल किए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाए। विस्फोट में जान गंवा चुके दुकानदार के बेटे को पीटा मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने बताया कि सरोजिनी नगर मार्केट में 2005 में हुए बम विस्फोट में जान गंवा चुके लालचंद सलूजा के बेटे निर्मित सलूजा को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने दुकान का सामान हटाने के लिए मोहलत मांगी और जेसीबी रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भी व्यापारियों में गुस्सा है। कोर्ट केस का गुस्सा निकालने का आरोप लगाया सरोजिनी नगर मार्केट ने व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने बाजार में अवैध पटरियां हटाने के लिए कई बार शिकायत दी है। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा हुआ है। एनडीएमसी ने कार्रवाई नहीं की तो एसोसिएशन की ओर से अवमानना केस दाखिल किया गया। इस पर कोर्ट ने एनडीएमसी के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली। आरोप है कि इससे अधिकारी नाराज हो गए और गुस्सा निकालने के लिए वैध दुकानों पर ही कार्रवाई कर दी। पटरी बाजार पर कार्रवाई करने के लिए दिन में अभियान चलाना चाहिए था। आवागमन सुचारू करना उद्देश्य : एनडीएमसी एनडीएमसी के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने, नागरिकों और आगंतुकों के लिए बाजारों, फुटपाथों और सार्वजनिक क्षेत्रों तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमसी लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है। इस पहल के तहत एनडीएमसी ने प्रवर्तन विरोधी अभियान के तहत शनिवार को रात के समय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करना और आवागमन को सुचारू करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।