Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSensex Closes Above 81 000 Nifty Surpasses 24 800 Amid Strong Global Cues

सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के पार

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच जिंस, दूरसंचार और उपभोक्ता शेयरों में खरीदारी से स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त जारी रही। सेंसेक्स 147.89 अंक बढ़कर 81,053.19 पर और निफ्टी 41.30 अंक चढ़कर 24,811.50...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 01:10 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच जिंस, दूरसंचार और उपभोक्ता शेयरों में खरीदारी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बढ़त जारी रही और सेंसेक्स 81,000 के स्तर पर जबकि निफ्टी 24,800 से ऊपर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 331.15 अंक चढ़कर 81,236.45 पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 41.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल भारती एयरटेल 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रही। इसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट्स का स्थान रहा। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और पावरग्रिड सबसे अधिक नुकसान में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें