SEBI Introduces Investor Charter to Enhance KYC Registration Awareness केवाईसी के लिए निवेशक चार्टर जारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSEBI Introduces Investor Charter to Enhance KYC Registration Awareness

केवाईसी के लिए निवेशक चार्टर जारी

नई दिल्ली में सेबी ने केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों के लिए एक 'निवेशक चार्टर' की घोषणा की है। इसमें निवेशकों को दी जाने वाली सेवाओं, उनके अधिकारों और शिकायत निवारण तंत्र का विवरण शामिल है। यह चार्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
केवाईसी के लिए निवेशक चार्टर जारी

नई दिल्ली, एजेंसी। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि उसने केवाईसी पंजीकरण करने वाली एजेंसियों के लिए एक 'निवेशक चार्टर' बनाया है, जिसमें निवेशकों को दी जाने वाली सेवाओं के साथ उनके अधिकारों और शिकायत निवारण तंत्र का भी विवरण है। इसके अलावा, निवेशक चार्टर केआरए की गतिविधियों के साथ निवेशकों को क्या करें और क्या न करें के बारे में भी जानकारी मुहैया कराएगा। इस चार्टर का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में निवेशकों की जागरूकता को बढ़ाने में मदद करना है। निवेशक/ग्राहक को निवेशक सेवा अनुरोधों का लाभ उठाने के लिए केवाईसी का पंजीकरण करने वाली एजेंसियों से निपटना पड़ता है।

केआरए निवेशकों या पंजीकृत मध्यस्थों को केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के पंजीकरण एवं संशोधन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए आसान पहुंच प्रदान करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।