Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSachin Tendulkar Uses Reverse Swing Experience in Indian Street Premier League ISPL

खेल : टेप लगी टेनिस गेंद की रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों की होगी परीक्षा : सचिन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिवर्स स्विंग का अनुभव टेनिस गेंद टूर्नामेंट 'इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)' में लागू किया। आईएसपीएल का दूसरा सत्र 26 जनवरी से 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 01:29 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को खुलासा किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिवर्स स्विंग का सामना करने के अपने अनुभव का इस्तेमाल टेनिस गेंद टूर्नामेंट 'इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)' में इसे लागू करने के लिए किया। अगर इसे लागू किया जाता है तो बल्लेबाज की तकनीक की भी परीक्षा होगी। आईएसपीएल के दूसरे सत्र की यहां घोषणा की गई जो ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में 26 जनवरी से नौ फरवरी तक खेला जाएगा। इसमें अक्तूबर से देश के पांच क्षेत्रों के 55 शहरों में ट्रायल होंगे। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। तेंदुलकर ने उम्मीद जताई कि स्टेडियम में 30,000 और इससे अधिक दर्शकों को आकर्षित करने वाले टूर्नामेंट का जल्द ही महिला क्रिकेटर भी हिस्सा होंगी। उन्होंने लीग के खास नियमों जैसे 50-50 और एक शॉट पर नौ रन देने के बारे में बात करते हुए कहा, अगर हम बल्लेबाजों को कुछ फायदा दे रहे हैं तो गेंदबाजों को भी खेल में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। अपने खेलने के दिनों में मैं गेंद पर एक तरफ से टेप से चिपका देता था। सीजन (लैदर बॉल) गेंदों में हम चमकदार और खुरदरी तरफ देखते हैं। टेनिस गेंद में हम एक तरफ टेप लगाते थे और मैं इससे रिवर्स स्विंग का अभ्यास करता था जिससे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसका सामना कर सकूं। मैंने सोचा कि क्यों ना इसे इस प्रारूप में शामिल किया जाए और अगर इसे लागू किया जाता है तो बल्लेबाज की तकनीक की भी परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें