Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsProtest by Students Outside Rajasthan University Demanding Student Union Elections Leads to Police Detention

जयपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए गरजे छात्र

शब्द 190 जयपुर, एजेंसी। जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

जयपुर, एजेंसी। जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने जेएलएन मार्ग पर टायर जलाकर आक्रोश जाहिर किया। पुलिस ने 25 से ज्यादा विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि छात्रों को काबू करने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है। विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) सहित विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के बाहर जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।

छात्र नेता महेश चौधरी ने कहा, राजस्थान की भाजपा सरकार छात्र विरोधी है। भाजपा नेता विधानसभा चुनाव से पहले छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। आज उन सभी ने चुप्पी साध ली है। एनएसयूआई के शिवराज पचेरवाल ने बताया कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है और हम किसी भी सूरत में सरकार की इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पिछले साल छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने का फैसला किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें