Poonch Attack Pakistani Shelling Kills One Injures Three in Jammu-Kashmir ऑपरेशन सिंदूर: पुंछ में पाक गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPoonch Attack Pakistani Shelling Kills One Injures Three in Jammu-Kashmir

ऑपरेशन सिंदूर: पुंछ में पाक गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत

- 03 लोग घायल हुए जिनका इलाज जारी है - सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट किया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर: पुंछ में पाक गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत

पुंछ, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अधिकारियों ने बताया, पाक ने शुक्रवार तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर भारी गोलाबारी शुरू की जो 4 बजकर 45 मिनट तक चली। इस दौरान पुंछ के लोरान और मेंढर सेक्टर में गोलाबारी के दौरान मो. अबरार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा। गोलाबारी शुरू होने के बाद आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।

सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया। पाक ने राजौरी, कश्मीर, कुपवाड़ा और बारामूला इलाके में भी देर रात तक गोलाबारी की। पाक ने नियंत्रण रेखा के पास भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि लोगों और देश की रक्षा के लिए सेना सदैव तत्पर है। जम्मू क्षेत्र में स्कूल- कॉलेज बंद पाक से संघर्ष को बढ़ते देख जम्मू क्षेत्र में स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नियंत्रण रेखा का दौरा किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि सुरक्षाबल उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।