Police Detain 12 in Murshidabad Violence Case from Odisha मुर्शिदाबाद हिंसा : बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा से 12 लोगों को हिरासत में लिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Detain 12 in Murshidabad Violence Case from Odisha

मुर्शिदाबाद हिंसा : बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा से 12 लोगों को हिरासत में लिया

भुवनेश्वर, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा : बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा से 12 लोगों को हिरासत में लिया

भुवनेश्वर, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया। सोमवार पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पकड़़ा। उनके मुताबिक, पकड़े गए लोगों में मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक जियाउल शेख के दो बेटे भी शामिल हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि ये लोग बनहरपाल थाना क्षेत्र के बुंडूबहाल में मजदूरी करते थे। उन्होंने संदेह जताया कि ईद के दौरान मुर्शिदाबाद अपने घर गए और कथित तौर पर हिंसा में शामिल थे। हिंसा के बाद सभी झारसुगुड़ा लौट आए और छिप गए। अधिकारी ने बताया कि हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।