एनआईए:रामलिंगम हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2018 में रामलिंगम हत्या मामले में फरार अपराधियों को शरण देने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। यह हत्या 5 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के तंजावुर में हुई...

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2018 रामलिंगम हत्या मामले में घोषित अपराधियों को छह साल तक शरण देने के आरोप में शुक्रवार को एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। 5 फरवरी, 2019 को तमिलनाडु के तंजावुर के पाकु विनायकम थोप्पू में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के बटलागुंडु क्षेत्र के मोहम्मद अली जिन्ना पर मामले में फरार हमलावरों और साजिशकर्ताओं को जानबूझकर आश्रय प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रासंगिक कानूनों के तहत एनआईए विशेष अदालत, चेन्नई के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।