मालवां में छत्रपति शिवाजी महाराज की 91 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
शब्द : 184 ------------- मालवां, एजेंसी राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा

शब्द : 184 ------------- मालवां, एजेंसी राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के करीब नौ महीने बाद वहां 91 फिट ऊंची नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। सिंधूदुर्ग जिले के राजकोट किले में लगी शिवाजी महाराज की 35 फिट ऊंची प्रतिमा पिछले साल अगस्त में अपनी स्थापना के आठ महीने से भी कम समय में गिर गई थी। इसे लेकर सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश था। मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई थी।
अब नई मूर्ति के अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नई प्रतिमा 91 फिट ऊंची है। इसे बनाने में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी भी तरह के मौसम में यह 100 साल तक सुरक्षित रहे। इस प्रतिमा के निर्माण की जिम्मेदारी सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार की कंपनी को दी गई थी। फडणवीस ने कहा कि यह मूर्ति पिछले तूफान से अधिक तीव्रता के तूफान में भी खड़ी रह सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।