नाडा की टीयूई समिति के सदस्य बने डॉ. दविन्दर
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने थेरेप्यूटिक यूज एक्सेम्प्शन समिति का पुनर्गठन किया है। इसमें डॉ. दविन्दर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति उन खिलाड़ियों के आवेदन पर विचार करेगी, जो...

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने एंटी डोपिंग नियम-2021 के तहत थेरेप्यूटिक यूज एक्सेम्प्शन (टीयूई) समिति का पुनर्गठन किया है। इसमें दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर से जुड़े डॉ. दविन्दर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, टीयूई समिति उन खिलाड़ियों के आवेदन पर विचार करेगी, जो चिकित्सकीय कारणों से प्रतिबंधित दवाओं या विधियों के उपयोग की अनुमति चाहते हैं। समिति इन आवेदनों का मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करेगी और निर्णय नाडा को सौंपेगी, जिसे संबंधित खिलाड़ी तक पहुंचाया जाएगा। समिति में डॉ. दिनकर गोस्वामी (गुजरात सिविल अस्पताल) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।