Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीMumbai Stock Market Recovers Sensex Gains Over 375 Points Amid Global Concerns

चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा

मुंबई में शेयर बाजार में तेजी लौटी, बीएसई सेंसेक्स 375 अंक की बढ़त के साथ 81,559.54 अंक पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार उभरा। निफ्टी में भी वृद्धि देखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 12:23 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स निचले स्तर से उबरते हुए 375 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। सेंसेक्स में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और यह 375.61 अंक की बढ़त के साथ 81,559.54 अंक पर बंद हुआ। मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुला और एक समय 80,895.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया। बाद में इसमें तेजी आई और यह 469.43 अंक उछल गया।

निफ्टी में तीन दिन से जारी गिरावट थम गई और यह 84.25 अंक की बढ़त के साथ 24,936.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और टाइटन शामिल हैं।

अमेरिकी मंदी की आशंका और ब्याज दर कटौती पर नजर

जानकारों ने कहा, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच गिरावट के साथ शुरुआत के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी आई। बाजार वर्तमान में अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती और मंदी की आशंका के बीच स्थिर होने का प्रयास कर रहा है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से शुक्रवार को बिकवाली हुई थी। उससे वैश्विक बाजार आज कुछ सुधरे। एशियाई शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहा। इसका कारण अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों का उम्मीद से कम रहना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें