Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammad Amir Announces Retirement from International Cricket After Brief Comeback

खेल : आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया कराची। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया कराची। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास से बाहर आने के महीनों बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके नाम 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 वनडे में 81 विकेट और 62 टी-20 में 71 विकेट दर्ज हैं। आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए वापसी की। आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, काफी विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला किया है। यह फैसला कभी आसान नहीं होता लेकिन इसे टाला नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें