मुंबई विश्चविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल होगा नागरिक सुरक्षा कोर्स
शब्द : 124 ---------------- मुंबई, एजेंसी महाराष्ट्र सरकार ने विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम में नागरिक सुरक्षा

शब्द : 124 ---------------- मुंबई, एजेंसी महाराष्ट्र सरकार ने विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम में नागरिक सुरक्षा का कोर्स शामिल करने का निर्णय लिया है। नागरिक सुरक्षा के निदेशक प्रभात कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने मुंबई विश्वविद्यालय के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें शैक्षिक पाठ्यक्रम में नागरिक सुरक्षा कोर्स को शामिल करना तय किया गया है। उन्होंने बताया यह कोर्स विश्चविद्यालय से मान्यता प्राप्त सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया जाएगा और 25 अंक का होगा। कुमार ने कहा कि जो छात्र अपनी शिक्षा के साथ देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह यह कोर्स एक अवसर है।
छात्रों को इसके जरिए आपातकालीन स्थितियों में बचाव अभियान व लोगों की जिंदगी बचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।