औरंगजेब की कब्र को हटाना फडणवीस का कर्तव्य : प्रज्ञानंद सरस्वती
नागपुर में प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पहला कर्तव्य मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्रों को हटाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो सनातन धर्म के...

नागपुर, एजेंसी। प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पहला कर्तव्य मुगल सम्राट औरंगजेब और अन्य आक्रमणकारियों की कब्रों को राज्य से हटाना है। द्वारका शारदा ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि अगर सरकार यह कार्य करने में विफल रहती है, तो सनातन धर्म के अनुयायियों को ऐसा करने का बीड़ा उठाना होगा। उन्होंने कहा कि आपने औरंगजेब को जमीन दी, जिसके वंशज आज कट्टरपंथी और उग्रवादी बनकर हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रज्ञानंद महाराज ने कहा, ‘यह दुनिया के हर धर्म को आश्रय देने वाले धर्म पर सीधा हमला है। आज वही सनातन धर्मी, हिंदू धर्मी अपनी जान की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।