Local Train Overshoots Platform at Thane Station Passengers Face Inconvenience मुंबई में लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे रुकी, होगी जांच, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLocal Train Overshoots Platform at Thane Station Passengers Face Inconvenience

मुंबई में लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे रुकी, होगी जांच

ठाणे में मंगलवार को एक लोकल ट्रेन सीएसएमटी की ओर बढ़ते समय थानसित रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से आगे निकल गई। इससे यात्रियों को चढ़ने और उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई में लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे रुकी, होगी जांच

ठाणे, एजेंसी। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन मंगलवार दोपहर थानसित रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से आगे निकल गई। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म से आगे निकल जाने का मतलब यह है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर अपने निर्धारित स्टॉपिंग प्वाइंट से आगे निकल गई। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने या उतरने में दिक्कतें हुईं। उन्होंने बताया कि मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर कसारा-कल्याण सेक्शन में स्टेशन पर लोकल ट्रेन के छह डिब्बे प्लेटफॉर्म से आगे निकल गए। कल्याण में ट्रेन चालक दल को बदल दिया गया।

घटना की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।