Kerala Government Issues Warning as Liberia Container Ship Capsizes Marine Fuel Spills into Arabian Sea समुद्री ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट से दूर पलटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKerala Government Issues Warning as Liberia Container Ship Capsizes Marine Fuel Spills into Arabian Sea

समुद्री ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट से दूर पलटा

नोट :: पहले यह खबर ( केरल तट से तेल और माल समुद्र में गिरा)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
समुद्री ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट से दूर पलटा

माल अरब सागर में फैलने के बाद केरल सरकार ने चेतावनी जारी की जहाज पर मरीन गैस ऑयल और अति निम्न सल्फर ईंधन तेल लदा था तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, एजेंसी। समुद्री ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई कंटेनर जहाज शनिवार दोपहर केरल तट से 38 समुद्री मील दूर कई डिग्री पलट गया। जहाज का माल अरब सागर में फैलने के बाद सरकार ने चेतावनी जारी की है। वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने आम जनता को कंटेनर से दूर रहने की चेतावनी दी है। प्राधिकरण के सचिव शेखर कुरियाकोस ने कहा कि अगर मालवाहक कंटेनर या तेल रिसाव किनारे पर आ जाए तो उसे न छुएं।

अगर वे किनारे पर कंटेनर या तेल रिसाव देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। तट रक्षक बल ने पुष्टि की है कि जहाज में मरीन गैसऑयल (एमजीओ) और वेरी लो सल्फर फ्यूल ऑयल (वीएलएसएफओ) था। रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, 184 मीटर लंबा जहाज ‘एमएससी एल्सा 3 शुक्रवार को विझिनजाम बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। यह जहाज 24 मई को दोपहर 1.25 बजे 26 डिग्री झुक गया। जहाज के अफसरों ने अपनी कंपनी को सूचित किया, जिसके बाद उसने भारतीय अधिकारियों से तत्काल सहायता मांगी। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल की टीम संकटग्रस्त जहाज के पास पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लाइबेरियाई जहाज पर 24 चालक दल के सदस्यों में से नौ को भारतीय बल ने बचा लिया है। उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। शेष 15 चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए अभियान जारी है। विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल के विमानों (डोर्नियर) ने जहाज के पास अतिरिक्त जीवनरक्षक नौकाएं उतारी हैं, ताकि आगे की निकासी में आसानी हो। भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय में डीजी शिपिंग ने जहाज के प्रबंधकों को जहाज के लिए तत्काल बचाव सेवाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं। जहाज के 24 सदस्यीय चालक दल में एक रूसी, मास्टर, 20 फिलिपिनो, दो यूक्रेनी और जॉर्जिया का एक व्यक्ति शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।