मानसिक विभाग में विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस पर कार्यक्रम
-फोटो-52:पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में शनिवार को विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया। इ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में शनिवार को विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर मानसिक विभाग के मनोचिकित्सक डॉ अंजुम, मनोसामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ सुधांशु कुमार समेत कई सबंधित विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर इस रोग से ग्रसित रोगी के परिजनों के बीच जागरूकता के लिए जरूरी जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सुधांश कुमार ने कहा कि रोग किसी तरह का हो यदि आप इसके उपचार के प्रति सजग नहीं है तो वह बढ़ सकता है। बाद में यही बढ़ी परेशानी आपकी सेहत को परेशान करने लगेगा।
इसलिए समय के साथ सजग रहते हुए रोग के उपचार के प्रति जागरुक रहे और अपने लोगों को जागरुक करें। मनो सामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल ने बताया कि यह रोग मानसिक रोग में सबसे बड़ा रोग है। इस रोग में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस रोग के प्रति यदि जागरुक हैं तो इसे दवा के जरिए रोका जा सकता है और ग्रसित लोग दवा खाते हुए अपना काम कर सकते हैं। मगर दवा से दूरी रही तो परेशानी निश्चित रूप से बढ़ेगी। इस अवसर मनोचिकित्सक डॉ अंजुम ने भी रोगी के परिजनों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी नवल कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।