Campus Selection Held at Gautam Buddha Teacher Training College Hazaribagh गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCampus Selection Held at Gautam Buddha Teacher Training College Hazaribagh

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग में शनिवार को कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि हर वर्ष कैंपस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 25 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शनिवार को प्लेसमेंट सेल के तहत कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने कहा कि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हर वर्ष कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाता है। साथ ही खासी संख्या में प्रशिक्षु विषयवार शिक्षक के रूप में चयनित होते रहे हैं। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज एस.एस.मैती ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों की पहली पसंद इस महाविद्यालय के प्रशिक्षु हैं। साक्षात्कार में प्रशिक्षुओं ने यह साबित भी किया है।

कैंपस सलेक्शन में एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल चरही, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल अमृतनगर, कैंब्रिज हाई स्कूल इचाक, माइल स्टोन स्कूल बड़कागांव समेत विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। एकलव्य द जीनियस माइंड स्कूल चरही के प्राचार्य राहुल कुमार पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वह गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु रह चुके हैं। यहां मिले प्रशिक्षण की बदौलत ही वह स्कूल के उच्च पद पर आसीन हैं। इससे पूर्व अतिथियों और आयोजक मंडली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंपस सलेक्शन का शुभारंभ किया। कैंपस सलेक्शन में आइक्यूएसी को-आर्डिनेटर डाॅ अनुरंजन कुमार, सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक, डॉ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।