केरल में 10वीं के सभी छात्र रोबोटिक्स की पढ़ाई करेंगे
केरल ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है, जिससे वह ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। नया शैक्षणिक सत्र 2 जून से शुरू होगा। इसमें 'द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक...

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 10वीं के सभी छात्रों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है। यह पाठ दो जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों को पढ़ाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि इस बदलाव के तहत, कक्षा 10 की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की किताब में 'द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक अध्याय जोड़ा गया है। इसमें रोबोटिक्स की बुनियादी समझ के बारे में बताया गया है। पाठ में सर्किट निर्माण, सेंसर और उसके जैसे डिवाइस का उपयोग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नियंत्रित करना भी बताया गया है।
केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (केआईटीई) के सीईओ और आईसीटी पाठ्यपुस्तक समिति के अध्यक्ष के. अनवर सादथ ने कहा कि कक्षा 10 की आईसीटी की किताब के पहले खंड के छठे अध्याय के जरिए छात्र रोबोटिक्स की बुनियादी समझ को दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से सीखेंगे। केआईटीई केरल सरकार के सामान्य शिक्षा विभाग की तकनीकी शाखा है। इस पहल को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए केआईटीई ने राज्य के स्कूलों में पहले ही 29 हजार रोबोटिक किट वितरित कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।