Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीJP Nadda Criticizes Opposition Highlights BJP s Inclusivity and Membership Drive

भाजपा में साधारण परिवार से आने वाले भी पीएम बन सकते: जेपी नड्डा

नोटःःः यह खबर पूर्व में इसी शीर्षक से जारी हुई थी, अब इसमें बॉक्स 2

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 03:29 PM
share Share

पटना, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अन्य सभी पार्टियां वंशवाद की राजनीति तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण परिवारों से आने वाले लोग भी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। भाजपा के ऑनलाइन सदस्यता अभियान समारोह में नड्डा ने कहा कि भाजपा में सभी को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हैं। उन्होंने कहा, कुछ पार्टियां किसी खास समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं... भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें साधारण परिवार से आने वाले लोग भी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, जैसे कि नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में आप तभी अध्यक्ष बन सकते हैं, जब आप किसी खास परिवार, जाति आदि से हों। लेकिन, भाजपा पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करती है।

सदस्यता का नवीनीकरण कराना जरूरी

हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए पार्टी के सदस्यता अभियान पर नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सभी को हर छह साल में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना पड़ता है। किसी अन्य पार्टी में ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि अन्य सभी दल या तो किसी विशेष जाति या किसी विशेष समुदाय या किसी परिवार के दल हैं।

भाजपा हाशिए पर खड़े लोगों की पार्टी

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा समाज के सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है। हम गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, युवा, कमजोर और समाज के हाशिए पर पड़े लोगों की पार्टी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक गरीबों के लिए लगभग चार करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। इनमें लगभग 1.77 करोड़ घर दलित और आदिवासी भाइयों को वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह, सरकारी विकास योजनाओं का सबसे अधिक लाभ हमारे दलित भाइयों को मिल रहा है।

बता दें कि नड्डा राज्य में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे थे।

...

हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका

नड्डा ने कड़ी सुरक्षा के बीच तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के भी दर्शन किए। पगड़ी पहने हुए नड्डा ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका। बाद में उन्होंने ‘एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, इस दिव्य स्थल पर आकर सदैव मुझे असीम ऊर्जा व जनसेवा की प्रेरणा मिलती है।

...

भाजपा और एनडीए ने देश की बेहतरी के लिए काम किया

भाजपा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए ने देश की बेहतरी के लिए काम किया है, जबकि इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने भ्रष्टाचार को बढ़ाया है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को सशक्त बनाया है।

...

भाजपा 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी

नड्डा ने कहा कि भाजपा 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी है और इस नवीनीकरण अभियान में भाजपा का लक्ष्य 10 करोड़ सदस्य बनाना है। अब तक 1.25 करोड़ से अधिक सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें