IPL Injury Update Glenn Maxwell Out with Finger Fracture Mumbai Indians Replace Puthur खेल : मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL Injury Update Glenn Maxwell Out with Finger Fracture Mumbai Indians Replace Puthur

खेल : मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर

आईपीएल डायरी चेन्नई, एजेंसी। पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर

आईपीएल डायरी चेन्नई, एजेंसी। पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मैक्सवेल को कोलकाता के खिलाफ बारिश के कारण धुले पिछले मैच से पहले चोट लगी थी। उस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को सूर्यांश शेडगे को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा, हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, हम विकल्प पर फैसला लेंगे।

अभी हमें कुछ मैच और खेलने हैं। अभी हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही विकल्प तलाश रहे हैं। हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजइ, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट है। हम हालात के अनुरूप टीम संयोजन बनाते हैं। ------------------ पुथुर की जगह रघु मुंबई टीम में नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह गुरुवार को लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया पुथुर मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। केरल के बाएं हाथ के स्पिनर पुथुर दोनों पिंडलियों में हड्डी के तनाव के कारण बाहर हो गए हैं। रघु मुंबई की सहयोगी गेंदबाजी ईकाई का हिस्सा हैं जो अब मुख्य टीम से जुड़ेंगे। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुच्चेरी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.59 की औसत से 57 विकेट झटके हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर सात विकेट था। इसके अलावा नौ लिस्ट ए मैचों में 14 और तीन टी-20 में तीन विकेट ले चुके हैं। अपने पहले आईपीएल सत्र में छह विकेट लेकर प्रभावित करने वाले पुथुर मुंबई के मेडिकल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग स्टाफ की देखरेख में टीम के साथ ही रहेंगे। ------------------------ श्रेयस पर धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना चेन्नई। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में चार विकेट से मिली जीत में धीमी ओवरगति के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। आईपीएल की मीडिया सूचना में कहा गया, यह आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत इस सत्र में टीम का धीमी ओवरगति से जुड़ा पहला अपराध था। इसके लिए श्रेयस पर यह जुर्माना लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।