रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 85.25 पर
मुंबई में, व्यापारिक चिंताओं के कारण रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.25 पर बंद किया। रुपये ने कमजोर डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से लाभ उठाया, लेकिन घरेलू बाजारों की कमजोरी और...

मुंबई। शुल्क संबंधी व्यापार चिंताओं के बीच वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के कारण रुपया अपनी शुरुआती बढ़त खोकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 85.25 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोबार के दौरान रुपये ने कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण बढ़त हासिल की। हालांकि कमजोर घरेलू बाजारों और विदेशी कोष की निकासी ने रुपये की तेज बढ़त को रोक दिया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.64 पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।