India s Satellite Technology Enhances Connectivity in Remote Areas Says Minister Jyotiraditya Scindia जल्द शुरू होगी उपग्रह संचार सेवाः सिंधिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Satellite Technology Enhances Connectivity in Remote Areas Says Minister Jyotiraditya Scindia

जल्द शुरू होगी उपग्रह संचार सेवाः सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उपग्रह प्रौद्योगिकी को अपनाने से दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। भारत में जल्द ही उपग्रह संचार की सुविधा मिलेगी, जिससे दुर्गम क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
जल्द शुरू होगी उपग्रह संचार सेवाः सिंधिया

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उपग्रह प्रौद्योगिकी को एक महत्वपूर्ण पूरक के रूप में अपनाने के लिए तैयार है। इससे हमें उन क्षेत्रों में उपग्रह के जरिए कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी जहां पर पारंपरिक टावर और ऑप्टिकल फाइबर के जरिए संचार की सुविधा नहीं है। उपग्रह संचार एक पूरक तकनीक के रूप में कार्य करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में बहुत जल्द उपग्रह तकनीक आएगी, जिससें दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क पहुंचने में विशेष तौर पर मदद मिलेगी। इस पहल से दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने, डिजिटल समावेशन और तकनीकी उन्नति के लिए नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

इसके लिए दो कंपनियों को प्रयोग के तौर पर लाइसेंस दिया जा चुका है। जबकि एक कंपनी को आशय का पत्र जारी किया जा चुका है। ध्यान रहे कि सरकार ने यूटेलसैट वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्यूनिकेशंस को लाइसेंस दिए हैं। जबकि स्टारलिंक को आशय पत्र जारी किया गया है, जिसके जरिए भारत में सैटेलाइट संचार की सुविधा मिलने जा रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भी सैटकॉम कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन और मूल्य निर्धारण को लेकर सिफारिशें की हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में बड़ा निवेश आएगा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में 2.5-तीन लाख करोड़ रुपये का नया निवेश आ सकता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पिछले दिनों आयोजित नौ रोड शो कार्यक्रमों से 1.12 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता जुटाई है और इसमें कोई भी पहले से घोषित निवेश नहीं है। सिंधिया ने 23-24 मई को होने वाले राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए समर्पित इस निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।