राज्यों से परमाणु संयंत्रों के लिए प्रस्ताव भेजने को कहाः खट्टर
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोवा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की। खट्टर ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकारों से प्रस्ताव भेजने को कहा है। वर्तमान में भारत 8...

पणजी, एजेंसी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने राज्य सरकारों से अपने-अपने क्षेत्रों में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावना की जांच करने और प्रस्ताव भेजने को कहा है। खट्टर ने कहा कि गोवा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावना पर यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और गोवा के अन्य मंत्रियों के साथ चर्चा की गई। बैठक के बाद खट्टर ने कहा, फिलहाल हम आठ गीगावाट परमाणु ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2047 तक 100 गीगावाट बिजली पैदा करना है। गोवा के बारे में उन्होंने कहा कि तटीय राज्य में कोई तापीय, पनबिजली या सौर ऊर्जा संयंत्र नहीं है।
यदि भविष्य में गोवा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रस्ताव रखता है, तो उस पर सकारात्मक रूप से विचार होगा। खट्टर ने कहा कि बैठक के दौरान गोवा के बिजली और शहरी विकास विभागों की उपलब्धियों और उनके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।