यूपी के लिए महत्वपूर्ण--ढाई करोड़ की साइबर धोखाधड़ी मामले में 10 और आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव के साथ हुए 2.5 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने लखनऊ से 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। स्वामी...

ग्वालियर, एजेंसी। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव के साथ 2.5 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदीप्तानंद की शिकायत पर 15 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। उन्हें इस साल 17 मार्च को साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप पर कॉल किया था। ठगों ने करीब 20 दिनों तक उनसे बात की और इस दौरान अलग-अलग खातों में रकम का लेनदेन किया। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस टीम आरोपियों को लेकर ग्वालियर पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये वे लोग हैं जो धोखाधड़ी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में स्थानांतरित करने के लिए संगठित तरीके से काम करते थे और इसके लिए उन्हें कमीशन मिलता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।