Gautam Gambhir Denies Role in Selection of Rohit Sharma and Virat Kohli for England Tour खेल : ‘रोहित, कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे, टीम का हिस्सा रहेंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGautam Gambhir Denies Role in Selection of Rohit Sharma and Virat Kohli for England Tour

खेल : ‘रोहित, कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे, टीम का हिस्सा रहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक उन्हें टीम में रहना चाहिए। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए इन दोनों के चयन में अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ‘रोहित, कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे, टीम का हिस्सा रहेंगे

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों के चयन में किसी भी भूमिका से इनकार किया, जून में भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज खेलने जाएगी ‘रोहित, कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे, टीम का हिस्सा रहेंगे नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने हालांकि दावा किया कि इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए इन दो सीनियर बल्लेबाजों के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी।

भविष्य पर भी सवाल : इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में 38 वर्षीय रोहित के भविष्य पर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि 36 वर्षीय कोहली के बारे में चर्चा बहुत अधिक नहीं है लेकिन उनके भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं। भारत 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर टिप्पणी करने से बचने की कोशिश की। उन्होंने कहा, टीम का चयन करना कोच नहीं, चयनकर्ताओं का काम है। कोच केवल उन 11 खिलाड़ियों का चयन करता है जो मैच खेलेंगे। न तो मेरे से पहले कोचिंग करने वाले चयनकर्ता थे और न ही मैं चयनकर्ता हूं। प्रदर्शन पर निर्भर : हालांकि अधिक जोर दिए जाने पर गंभीर ने कहा, जब तक वे (रोहित, कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए। पर आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब बंद करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला है। उन्होंने कहा, कोई कोच, चयनकर्ता या बोर्ड यह नहीं बता सकता कि आपको कब खेलना बंद कर देना चाहिए। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 40 की उम्र क्यों, आप 45 साल तक खेल सकते हैं, आपको कौन रोक रहा है? कोच ने कहा, क्रिकेटरों के लिए विदाई मायने नहीं रखती गंभीर ने योजनाबद्ध विदाई की अवधारणा को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, कोई भी खिलाड़ी भव्य विदाई के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता। विदाई की जगह, हमें यह याद रखने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने देश के लिए कैसे और किन परिस्थितियों में मैच जीते हैं। गंभीर ने कहा, उन्हें विदाई मिले या न मिले, यह महत्वपूर्ण नहीं है। अगर उन्होंने देश के लिए योगदान दिया है तो यह अपने आप में एक बड़ी विदाई है। क्या देशवासियों के प्यार से बड़ी कोई ट्रॉफी हो सकती है? क्रिकेटरों के लिए विदाई मायने नहीं रखती। कुछ लोग भारतीय क्रिकेट को निजी जागीर समझते हैं : गंभीर नई दिल्ली। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कुछ पूर्व स्टार टेस्ट खिलाड़ियों पर भारतीय क्रिकेट को ‘निजी जागीर समझने का आरोप लगाया। गंभीर ने नाम तो नहीं लिए लेकिन संकेत दिए कि उनके गुस्से का निशाना मुंबई के दो पूर्व भारतीय कप्तान थे जो उनके खेलने के दिनों से ही उनकी आलोचना करते रहे हैं। गंभीर ने कहा, मैं आठ महीने से यह काम कर रहा हूं। नतीजे नहीं आते हैं तो मुझे आलोचना से दिक्कत नहीं है। पर कुछ लोग हैं जो 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं और उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनकी निजी जागीर है। इन लोगों ने मेरी कोचिंग, कनकशन से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि के वितरण तक पर सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में आश्चर्य जताया था कि क्या गंभीर अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ का अनुसरण करेंगे और सहयोगी स्टाफ के साथ इनामी राशि साझा करेंगे। गंभीर ने कहा, मुझे किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने पैसे दिए हैं या नहीं... शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।