Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDoctors Protest in Kolkata Talks with West Bengal Government to Resolve Issues

कोलकाता पैकेज: अपडेट... सरकार और डॉक्टरों के बीच ढाई घंटे चली वार्ता

शब्द : 246 कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 05:33 PM
share Share

शब्द : 246 कोलकाता, एजेंसी।

आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों की बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से दूसरे दौर की बातचीत हुई। गतिरोध खत्म करने के लिए दोनों पक्षों के बीच करीब ढाई घंटे वार्ता हुई। खबर लिखे जाने तक बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका था।

30 डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल शाम करीब 7.30 बजे सचिवालय में मुख्य सचिव मनोज पंत से बातचीत करने पहुंचा। डॉक्टर रात 10 बजे बाहर आए। बैठक के मिनट्स रिकॉर्ड करने के लिए उनके साथ स्टेनोग्राफर भी मौजूद थे।

इससे पहले, मुख्य सचिव पंत ने कहा, सरकार प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात के मद्देनजर काम पर लौटने की अपील दोहराती है। पंत ने चिकित्सकों को भेजे ई-मेल में कहा, उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर हम फिर से अपील करते हैं कि आप जनहित में अपने काम पर लौट आएं और आम लोगों की सेवा करें।

कनिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अस्पतालों में सुरक्षा जैसे 'अनसुलझे मुद्दों के समाधान' के लिए चर्चा की अपील की थी जो राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय के समक्ष से धरना खत्म करने की पूर्व शर्तों में से एक है। प्रदर्शनकारियों ने प्रस्तावित बैठक के एजेंडे के रूप में राज्य संचालित अस्पताल परिसर के अंदर सुरक्षा के मुद्दों और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वादा किए गए कार्यबल के गठन और कार्यों के विवरण पर जोर दिया। इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बातचीत के लिए डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें