Delhi High Court Hears Plea Against Security Approval Cancellation for Turkish Aviation Firm Amid National Security Concerns तुर्किए कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Hears Plea Against Security Approval Cancellation for Turkish Aviation Firm Amid National Security Concerns

तुर्किए कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय आज तुर्किये की एविएशन कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका बीसीएएस द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ है, जो तुर्किये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किए कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय आज तुर्किये की एविएशन कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य फर्म की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह याचिकाएं नागरिक सुरक्षा उड्डयन ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के हित में सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ हैं। तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद फर्मों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को दायर की गई याचिकाओं को न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष आज के लिए सूचीबद्ध किया गया है। भारत भर में एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए तर्क दिया था कि इस कदम से हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी और निवेशकों का विश्वास खतरे में पड़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।