Colonel Sophia Exposes Pakistan s Civilian Aircraft Strategy Amid High Air Defense Alert ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो-- पाक विमान यात्रियों का जीवन दांव पर लगा रहा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsColonel Sophia Exposes Pakistan s Civilian Aircraft Strategy Amid High Air Defense Alert

ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो-- पाक विमान यात्रियों का जीवन दांव पर लगा रहा

(नोट:: विदेश सचिव विक्रम मिस्री की मुख्य खबर का जोड़) पाकिस्तान की सोची समझी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो--  पाक विमान यात्रियों का जीवन दांव पर लगा रहा

कर्नल सोफिया ने एक स्क्रीनशॉट के जरिए दिखाया कि किस प्रकार पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट स्थति के दौरान पाकिस्तान द्वारा नागरिक विमान उडाये जा रहे हैं। उन्होंने एप्लीकेशन फ्लाइट रेडार 24 का डाटा दिखाया। जिसमें भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र घोषित बंद के कारण नागरिक हवाई यातायात से पूरी तरह से रहित है। जबकि कराची और लाहौर के बीच के हवाई अड्डे के मार्ग पर नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने एक विमान का ट्रैकिंग डाटा भी दिखाया। इसमें दिखाया गया है कि फ्लाईनेस एविएशन का एयरबस 320 विमान शाम 5.50 बजे दम्माम से उडान भरकर रात 9.10 बजे लाहौर में उतरा।

इसके बावजूद भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा सुनिश्चित की। दरअसल, यह पाकिस्तान की सोची समझी धूर्ततापूर्ण रणनीति है। वह नागरिक विमानों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। उसे लगता था कि ऐसे में या तो भारतीय वायुसेना कोई कारवाई नही कर पाएगा या फिर कोई गलती कर बैठेगी। यानि पाकिस्तान विमान यात्रियों के जीवन को दांव पर लगा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।