CISF Expands Jurisdiction for Cargo and Baggage Screening at Airports हवाई अड्डों का सुरक्षा घेरा हुआ और मजबूत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCISF Expands Jurisdiction for Cargo and Baggage Screening at Airports

हवाई अड्डों का सुरक्षा घेरा हुआ और मजबूत

नई दिल्ली में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सीआईएसएफ का कार्गो और बैगेज स्क्रीनिंग के लिए अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है। यह निर्णय हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
हवाई अड्डों का सुरक्षा घेरा हुआ और मजबूत

- कार्गो-बैगेज स्क्रीनिंग के लिए सीआईएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने कार्गो और बैगेज स्क्रीनिंग के लिए सीआईएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है। कार्गो संचालन और इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आईएलएचबीएसएस) को अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) के रूप में सीआईएसएफ की भूमिका को अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है। सीआईएसएफ के मुताबिक, यह व्यवस्था नौ मई से 18 मई तक प्रभावी है। यह व्यवस्था पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके बाद देश के सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।

बीसीएएस की तरफ से कहा गया है कि सभी नागरिक हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि आवश्यक है। बीसीएएस के निर्देशों पर सीआईएसएफ ने तुरंत अमल किया है। सीआईएसएफ का कहना है कि कार्गो तथा बैगेज संचालन पर कड़ी निगरानी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। सीआईएसएफ द्वारा अब आईएलएचबीएसएस के लिए हवाईअड्डा संचालकों के संचालन और सुरक्षा कर्मचारियों की देखरेख की जाएगी। ये निर्देश, सीआईएसएफ कर्मियों को जांच करने और इन महत्वपूर्ण सुविधाओं तक पहुंच एवं नियंत्रण की देखरेख करने के लिए भी अधिकृत करते हैं। हालांकि, सीआईएसएफ के अंतर्गत आने वाले सभी हवाईअड्डों पर पहले ही नई मजबूत सुरक्षा प्रणाली को लागू कर दिया गया है। इस निर्देश से पहले, प्राथमिक विमानन सुरक्षा बल के रूप में सीआईएसएफ की तैनाती कार्गो संचालन और इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग प्रणाली की प्रत्यक्ष सुरक्षा और जांच तक स्पष्ट रूप से विस्तारित नहीं थी। अब इस निर्णय का उद्देश्य विमानन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सुरक्षा जांच की एक महत्वपूर्ण सेकेंडरी लेयर शुरू करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।