साइबर अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज
--सीबीआई ने दर्ज किया मामला --11 सौ सिम कार्ड दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में बेचे

नई दिल्ली, एजेंसी। साइबर अपराध सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 39 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) ऑपरेटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन्होंने देश के लोगों को ठगने के लिए दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में साइबर अपराधियों को 1100 ‘घोस्ट सिम कार्ड (फर्जी सिम कार्ड) बेचे थे। अधिकारियों ने बताया कि 1,930 पीओएस द्वारा जारी किए गए 64,000 से अधिक ऐसे सिम कार्ड का विश्लेषण किया गया। इसके बाद जिस सिम कार्डों के खिलाफ कम से कम 10 शिकायतें आई हैं, उसे शॉर्टलिस्ट किया गया था। इससे संदेह के घेरे में आने वाले पीओएस की संख्या घटकर 84 रह गई।
उन्होंने बताया कि आगे के विश्लेषण के दौरान यह सामने आया कि वर्तमान में 39 पीओएस सक्रिय हैं और ‘घोस्ट सिम कार्ड बनाने में लगे हुए हैं। दोबारा करवाते थे ई-केवाईसी अधिकारियों ने बताया कि सिम कार्ड ई-केवाईसी के आधार पर जारी किए जाते हैं। जब कोई ग्राहक सिम मांगता है, तो प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) ऑपरेटर ई-केवाईसी करवाता है और सिम जारी करता है। आरोपी ऑपरेटर ग्राहकों से झूठ बोलते थे कि उनका ई-केवाईसी विफल हो गया है और उन्हें फिर से प्रयास करना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि पहली बार जनरेट किया गया सिम ग्राहक को सौंप दिया जाता था, जबकि दूसरी बार जनरेट किया गया सिम वास्तविक ग्राहक को बताए बिना साइबर अपराधियों को बेच दिया जाता था। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में बेचते थे अधिकारियों ने बताया कि ये फर्जी सिम कार्ड दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से संचालित हो रहे थे। डिजिटल गिरफ्तारी के पीड़ित लोगों को यह आभास होता था कि यह भारत के भीतर से आने वाली एक स्थानीय कॉल है। वह साइबर अपराधियों के झांसे में आ जाते थे। पांच लोग गिरफ्तार सीबीआई को संदेह है कि दूरसंचार ऑपरेटरों के अधिकारियों की भी इसमें संलिप्तता हो सकती है। एजेंसी ने अब तक रैकेट से जुड़े पांच से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और पिछले सप्ताह पूरे भारत में व्यापक तलाशी ली है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में दूरसंचार ऑपरेटरों के विभिन्न प्वाइंट ऑफ सेल एजेंटों के परिसरों पर छापे मारे। क्या है पीओएस प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) ऑपरेटर वह व्यक्ति होता है जो पीओएस सिस्टम या मशीन का उपयोग करके ग्राहकों को सिम देता है। साथ ही इसका पूरा रिकॉड रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।