Bangladeshi Couple Arrested for Illegal Residency in Durg Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBangladeshi Couple Arrested for Illegal Residency in Durg Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार

--दोनों आठ साल तक मुंबई के ठाणे में रहे थे --फर्जी दस्तावेजों की मदद से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार

दुर्ग, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपती को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मोहम्मद रसेल शेख और शाहिदा खातून के रूप में हुई है। इन्हें वर्ष 2020 में इसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था। दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि जिला पुलिस के विशेष कार्य बल ने दोनों को कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी में किराए के घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि महिला ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि वे पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना निवासी ज्योति और रसेल शेख हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों 2009 से 2017 तक मुंबई के ठाणे में रहे थे और कैटरर्स के लिए काम कर रहे थे। वर्ष 2017 में वे दुर्ग के भिलाई में चले गए और काम करने लगे। एसपी ने कहा कि इन्होंने ज्योति रसेल शेख और रसेल शेख नाम के आधार कार्ड दिखाए, जो सत्यापन के बाद फर्जी पाए गए। बाद में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वर्ष 2009 में बांग्लादेश से मुंबई पहुंची शाहिदा खातून वर्ष 2009 में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से अवैध रूप से भारत में घुसी और मुंबई चली गई। वहां उसकी मुलाकात मोहम्मद रसेल शेख से हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बांग्लादेश वापस गए, शादी की और फिर वर्ष 2017 में पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत लौट आए। दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ज्योति रसेल शेख और रसेल शेख के नाम से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।