भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी : हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोई असामान्य गतिविधि नहीं हुई है। सरमा ने घुसपैठ की समस्या का जिक्र किया...

गुवाहाटी, एजेंसी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय रूप से निगरानी की जा रही है। यह भी दावा किया कि पिछले 10 दिनों में वहां पर कोई भी असामान्य गतिविधि नहीं हुई है। सरमा ने कहा कि सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। सीमा पार से घुसपैठ इस क्षेत्र में एक बड़ा मुद्दा है और एजेंसियां अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले रही हैं। इसके बाद उन्हें उनके देश को वापस सौंप दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा सरकार कानून प्रक्रिया से बचने के लिए घुसपैठियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें तुरंत वापस भेज रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।