खेल : फुटबॉल - अल-नस्र को हरा अल-साद चैंपियंस लीग के प्लेऑफ में
अल-नस्र को हरा अल-साद चैंपियंस लीग के प्लेऑफ में रियाद (सऊदी अरब)। कतर
अल-नस्र को हरा अल-साद चैंपियंस लीग के प्लेऑफ में रियाद (सऊदी अरब)। कतर के क्लब अल-साद ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र को 2–1 से हराकर एएफसी चैंपियंस लीग इलीट फुटबॉल टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली है। अल-नस्र पहले ही प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुका था इसलिए उसने पिछले तीन मैच में पांच गोल करने वाले रोनाल्डो को इस मैच में विश्राम दिया। उन्होंने बाहर बैठकर मैच देखा। अल-साद ने मध्यांतर के आठ मिनट बाद अकरम अफीफ के गोल से बढ़त ली। खेल समाप्त होने में जब 10 मिनट बचा था तब रोमेन सैस ने आत्मघाती गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर कतर ने इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर अल्जीरिया के एडम ओनास के गोल से जीत दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।