खेल - एशियाई कप : अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ग्रुप डी में
एशियाई कप : अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ग्रुप डी में नई दिल्ली। भारत को

एशियाई कप : अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ग्रुप डी में नई दिल्ली। भारत को एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के ग्रुप डी में म्यांमार, इंडोनेशिया और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया है। म्यांमार 6 से 10 अगस्त के बीच एकल राउंड रॉबिन प्रारूप में क्वालीफायर मुकाबले के ग्रुप डी की मेजबानी करेगा। सोमवार को कुआलालंपुर में ड्रॉ निकाले गए। कुल 33 टीम को आठ समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में पांच टीम हैं जबकि बाकी सात में चार-चार टीम को जगह मिली है। ग्रुप विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ उपविजेता के साथ अंतिम दौर का मेजबान थाईलैंड एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के 12वें टूर्नामेंट की 12 टीम की सूची को पूरा करेंगे। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें 2026 फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।