mother killed child in superstition in faridabad haryana कितना प्यारा बच्चा था; पर मां ही समझने लगी 'सफेद जिन्न की औलाद', नहर में फेंक दिया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsmother killed child in superstition in faridabad haryana

कितना प्यारा बच्चा था; पर मां ही समझने लगी 'सफेद जिन्न की औलाद', नहर में फेंक दिया

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने रविवार रात एक तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्षीय बेटे को आगरा नहर में फेक दिया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 13 May 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
कितना प्यारा बच्चा था; पर मां ही समझने लगी 'सफेद जिन्न की औलाद', नहर में फेंक दिया

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने रविवार रात एक तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्षीय बेटे को आगरा नहर में फेक दिया। वह बेटे को सफेद जिन्न की औलाद समझ रही थी। महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय गोताखारों की टीम आगरा नहर में बच्चे की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

महिला के पति कपिल लुकरा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी मेघा लुकरा से करीब 16 साल पहले हुई थी। वह परिवार के साथ सैनिक कॉलोनी में एक फ्लैट में रहते हैं। उनका यहां पर इंटीरियर का कारोबार है।

उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी मान्या करीब 14 साल की है। जबकि तन्मय उर्फ रौनिक करीब दो साल का है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी मेघा लुकरा काफी समय से मिता भाटिया नामक एक तांत्रिक के संपर्क में थी। तांत्रिक मिता भाटिया तन्मय उर्फ रौनिक को सफेद जिन्न की औलाद बताकर मधु लुकरा को उकसाती थी। साथ ही कहती थी कि सफेद जिन्न की औलाद उसके पूरे परिवार का विनाश करेगी। इससे मघु लुकरा मानिसिक रूप में बीमार रहने लगी।

बच्चे को लेकर शाम पांच बजे घर से निकली

पीड़ित कपिल लुकरा के अनुसार बेटे को सफेद जिन्न की औलाद समझ कर मेघा मानसिक तनाव में काफी परेशान रहने लगी। रविवार शाम करीब पांच बजे वह किसी को बिना कुछ बताए बेटे तन्मय को गोद में लेकर घर से निकल गई। इसकी जानकारी पाते ही वह मेघा की तलाश में जुट गए। रात करीब नौ बजे पुलिस ने सूचना दी कि मेघा नामक महिला को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि उसने अपने बेटे को आगरा नहर में फेंक दिया है। यह सुनकर वह बदहवास बीपीटीपी थाना पहुंचे। मेघा को देखकर उनके होश उड़ गए।

मां-तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला बीपीटीपी पुल पर खड़ी होकर जैसे ही गोद में लिए बच्चे को फेकने के लिए हाथ आगे बढ़ाई, यह देख कुछ लोग शोर मचाने लगे और महिला को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तबतक वह बच्चे को नहर में फेक चुकी थी। लोग उसे पकड़कर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। पकड़े जाने के दौरान महिला बच्चे को नहर में फेकने से इंकार करती रही। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

बीपीटीपी थाना के एसएचओ ने बताया कि कपिल लुकरा की शिकायत पर उनकी पत्नी मेघा लुकरा और उकसाने वाले तांत्रिक के खिलाफ हत्या व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हिरासत में ली गई बच्चे की मां मेघा लुकरा से पूछताछ की जा रही है। तांत्रिक की तलाश में पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें:तेरा बेटा जिन्न है...; तांत्रिक के कहने पर महिला ने बच्चे को नहर में फेंका